जनपद अमेठी श्रद्धालुओं को जाम बना मुशिबत घंटो करना पड़ रहा है जाम का सामना अमेठी में सुलतानपुर की सीमा पर वाहनों की लगी लंबी कतार
जनपद अमेठी पीपरपुर थाना क्षेत्र दुर्गापुर चौराहे पर श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ रहा है वही माघी पूर्णिमा के दो दिन पहले देश के कोने कोने से आये प्रयागराज महाकुंभ स्नान करके अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहनों की लंबी कतारें सोमवार की सुबह से ही लगा रहा लंबा जाम में घंटो तक जाम का सामना कर रहे हैं श्रृद्धालु अपने वाहनों में भूखे प्यासे बैठे रहे।
प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरंग से लेकर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार अमेठी सीमा से सटे सुलतानपुर के नरायनपुर गांव तक लंबा जाम लगा रहा। नेशनल हाईवे 330पर सोमवार की सुबह 8 बजे से ही वाहनों की कतार लगने से जाम से राहत के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे श्रृद्धालुओं के वाहनों को एक अन्तराल पर पुलिस ने वाहनों को दुर्गापुर चौराहा से सीधे सुलतानपुर न भेजकर लम्भुआ की ओर रूट डायवर्जन किया गया। रामगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ अमेठी सीमा पर भी हल्का जाम का सामना करना पड़ता था रामगंज पुलिस के मुस्तादी से जाम से निजात मिल रहा था दुर्गापुर चौराहा और रामगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ सीमा पर वाहनों को एक-एक करके निकाल जा रहा है। प्रयागराज से स्नान कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के वाहनों को जाम से निजात के लिए दुर्गापुर चौराहा से रूक रूक कर सुलतानपुर लंभुआ एवं दुर्गापुर अमेठी रोड पर डायवर्जन किया गया।
*हिमांशु मिश्रा न्यूज11टीवी ब्यूरो चीफ अमेठी*