*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*बड़ी खबर जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौड़ा के ककरा नवादा से है*
*भ्रष्टाचार से भरा हुआ ककरा नवादा मैं कब होगी जांच ककरा नवादा के ही मौजूद लोगों ने 2021 से लेकर 2024 तक क्या कार्य कराया प्रधान ने*
*इसकी जांच मांगी गई है जांच में लगभग 10 लोगों ने गठित टीम बनाकर जिलाधिकारी बहराइच को शिकायती पत्र दिया था*
*जिसमें 28 तारीख को जांच की बात की गई थी*
*किसी कारण बस अधिकारी ना पहुंच सके जिसकी जांच दूसरे डेट में निर्धारित की जाएगी*
*अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधानों पर कार्रवाई होगी कि नहीं कि ऐसे ही सरकारी धन से बनवेट रहेंगे अपना घर*
*आखिर बड़ा सवाल गांव के ही लोग पूछ रहे हैं* *
*जब प्रधान नहीं थी उसके पहले फूस के घर में रह रहे थे*
****** 👆
*प्रधान जी*
*अब अगर जमीनी अस्तर से इनकी जांच कराई जाए तो इनके पास कई लाख की संपत है* *और मकान भी अच्छा बन चुका है*
*आखिर यह सब कहां से आया*
*जांच का विषय*
*कचरा घर से लेकर तमाम काम में भ्रष्टाचार*
*जल्द होगा ककरा नवादा में दूध का दूध और पानी का पानी* *
*अगर गहराई से से जांच कराई जाए तो ग्राम पंचायत अधिकारी भी लपेटे में आयेगे*