अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच का वर्ष-2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया
न्यूज़ 11 टीवी
ब्यूरो चीफ - मोहम्मद इरशाद
आज दिनांक 08.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना जरवल रोड का वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके दौरान सलामी गार्ड द्वारा सलामी अभिवादन के बाद थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी / महिला आरक्षी आवास के जो प्लास्टर व वायरिंग उखड़े हुए हैं उसे सही करवाने के लिए निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
👉 अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य सरकारी सामानों की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया एवं एक्सपायरी एम्यूनेशन को बदलने के निर्देश दिए गए व शस्त्रों की हिस्ट्री शीट अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया
👉 GP सूची मौजूद पाई गई।
👉 कार्यालय में अभिलेखों के अवलोकन वर्ष 2024 में बहुत सी कमियां पाई गई कमियों की पूर्ति के लिए थाना प्रभारी एवं हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया गया
👉 सभी उपनिरीक्षक व थाना प्रभारी का अर्दलीय रूम किया गया लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने वर्ष 2024 की जितनी विवेचना पेंडिंग है उनको त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया
👉 सक्रिय अपराधियो को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
👉थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में और अच्छी साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
👉नए सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण करने का निर्देश दिया गया ।
👉आरक्षी बैरक और आरक्षी आवास को साफ सफाई और टूट चुके प्लास्टर को मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया गया व निर्माण हो रहे नए महिला आरक्षी/ आरक्षी आवास का निरीक्षण किया गया ।
👉 03 प्रशिक्षणाधीन उप निरीक्षक का ट्रेनिंग रजिस्टर का निरीक्षण किया गया ।
👉गोकशी की घटना न हो उसके लिए विशेष सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया।
👉 महोदय द्वारा रजिस्टरों की व्यवस्थित रख रखाव एवं मॉल खाने में माल को क्रमवार रख रखाव सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया।
👉 10 साला अपराधियों, चोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
👉 थाना क्षेत्र में कुल 55 हिस्ट्रीशीटर के निगरानी तथा सक्रिय हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
👉 एक लापता हिस्ट्रीशीटर के तलाश हेतु टीम गठित कर उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया ।
👉 मृत हिस्ट्रीशीटर्स के नाम निकासी/निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया।