*पत्रकार को सच्चाई दिखाना पड़ा भारी*
न्यूज़ 11 टीवी
ब्यूरो चीफ - मोहम्मद इरशाद
जनपद लखीमपुर खीरी थाना मझ गई तहसील पलिया ग्राम गुलरा टांडा के ऑल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी असगर अली के ऊपर रात में जानलेवा हमला किया गया हमला गांव के ही दबंग बाबू प्रधान के द्वारा कराया गया।
पत्रकार असगर अली जी ने मीडिया बंधु के कैमरे के सामने गांव का माहौल देखते हुए व प्रधान की चाल को समझ गए थे इसलिए एक दिन पहले ही पत्रकारों को बाइट दे चुके हैं क्योंकि कई बार दबंग बाबू प्रधान के द्वारा जान से मार देने की धमकी भी मिल चुकी है।
ग्राम गुलरा टांडा में दबंग बाबू प्रधान ने भेदभाव व दो नजरिया का कार्य किया है सरकार के द्वारा दिए हुए योजनाओं को मकान योजना की सूची में गुलरा टांडा के कई लोग पात्र थे किंतु रिश्वत के पैसे देने में सक्षम न थे इसलिए बाबू प्रधान के द्वारा उन लोगों को आपात्र बनाकर मकान योजना से वंचित कर दिया गया ।
और जो लोग मकान योजना के अपात्र थे उनसे मोटी रकम लेकर पात्र बनाकर मकान योजना का लाभ दिया गया ।
बाबू प्रधान के द्वारा ऐसे लोगों को मकान योजना एवं कॉलोनी दी गई है जिनके मकान पहले से दो-दो पक्के और चार-पांच पक्के मकान पहले से बने हुए हैं।
आप वीडियो के द्वारा देख सकते हैं कि जिन लोगों को आवश्यकता भी नहीं थी उन लोगों को मकान योजना लाभ दिया गया है और लोगों ने भी सरकार की योजना का लाभ बखूब लिया है अपात्र लोगों का मकान पहले से बना हुआ है फिर भी लोग सरकार की योजना का लाभ दुकान व किचन, बाथरूम बनवाने में कर रहे हैं वो भी पूरा सहयोग बाबू प्रधान के द्वारा मिल रहा है इसी बात को लेकर ग्रामीणों में रोष जताया हैं
और गांव के ग्रामीणों ने *ऑल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी असगर अली* जी के पास पहुंचे असगर अली जी ने उन सभी की समस्याओं को सुना और पीड़ित ग्रामीणों की आवाज उठाने का कार्य किया और ग्रामीणों ने पलिया एसडीएम को लिखित में शिकायत पत्र भी दिया जिसके बाद शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते ही एसडीएम ने जांच का आदेश दिया जांच करने गई टीम जब गुलरा टांडा गांव में पहुंचती है और जांच करने के पश्चात वापस लौट जाती है ।
उसी के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी असगर अली जी के घर पर दबंग बाबू प्रधान के लोग हमला बोल देते हैं और कहते हैं इसको जान से मार दो इसका घर जला दो किसी तरह से पत्रकार असगर अली अपनी जान बचाकर गांव से भागते हैं और अब पत्रकार असगर अली न्याय के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं
अब देखना यह है कि ग्राम गुलरा टांडा के दबंग बाबू प्रधान के कहेर से क्या ग्रामीण व असगर अली बच सकेंगे या फिर सरकार के द्वारा ऐसे दबंग प्रधानों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि दबंग बाबू प्रधान ने अपने ही लोगों से अपने गाड़ी में तोड़फोड़ कर कुछ ग्रामीणों के ऊपर एफ आई आर भी दर्ज कराई गई है।