बहराइच। कार से लखनऊ दवा लेने जा रहे मटेरा निवासी एक ही परिवार के सेना के जवान व नवजात समेत पांच लोगो की मार्ग दुर्घटना मे मौत हो गई। यह दुर्घटना बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित कैसरगंज टोल प्लाजा के निकट की है। हादसा इतना भयानक था की देखने वालो की रूह कांप गई। आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दो अन्य की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। जिला अस्पताल मे पहुचे परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल गूंज उठा।
थाना मटेरा अंतर्गत मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत (66) कार से सुबह लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। इनके साथ इनकी पत्नी, बहु, एक नवजात बच्ची व कश्मीर मे तैनात सेना का जवान अबरार भी मौजूद था। ये लोग सुबह ही मटेरा से निकले थे, कार चालक महताब गाड़ी चला रहा था। जब ये लोग कैसरगंज टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित हो गया कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुन आसपास मौजूद ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे जबकि दो अन्य की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय हो गई। यह घटना इतना भीषण था की वहां मौजूद आसपास के लोगो की भी आंखे नम हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजन वहीं पर ही चीखने चित्कारने लगे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना के बाद बहराइच-लखनऊ मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंफर मे फंसे कार को बाहर निकलवाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।
*रिपोर्ट अंकित मेहरोत्रा बहराइच*