थाना मटेरा प्रांगण में क्षेत्राधिकार नानपारा प्रद्युम्न सिंह एवं थाना अध्यक्ष मटेरा मदनलाल द्वारा चौकीदारों को साइकिल किया गया वितरित
आपको बताते चलें कि आज दिन 7 अप्रैल 2025 को जनपद बहराइच के थाना मटेरा प्रांगण में क्षेत्राधिकारी नानपारा एवं थाना अध्यक्ष मटेरा द्वारा पुलिस लाइन से प्राप्त साइकिल को चला कर चेक किया गया तत्पश्चात चौकीदार
1. रामसूरत निवासी ग्राम महरू
2. साहिद निवासी ग्राम जोकहा सलारपुर
3. राहुल निवासी ग्राम परसपुर
4. संजय कुमार निवासी ग्राम जमालुद्दीन जोत
5. कुंजीलाल निवासी ग्राम शंकरपुर लक्ष्मनपुर
6. बाउर निवासी ग्राम भोगाजोत
7. रमेश निवासी ग्राम एलासपुर अगैय्या
8. हेमराज निवासी ग्राम भौखारा को पुलिस लाइन से प्राप्त 08 साइकिलों को क्षेत्राधिकारी नानपारा द्वारा वितरित किया गया। साइकिल प्राप्त कर चौकीदार के चेहरे खिल उठे
रिपोर्ट लडडन खान