ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

खीरी पुलिस की बड़ी कामयाबी वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार 22 बाइक बरामद//Lakhimpur

खीरी पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, 22 बाइक बरामद
लखीमपुर-खीरी– पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कुल 22 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी संकल्प शर्मा ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सीओ सदर रमेश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

तीनों अभियुक्तों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब गहन पूछताछ की, तो उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 22 बाइक बरामद की गईं। यह सभी मोटरसाइकिलें अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं और इन्हें बेचने की फिराक में थे।
एसपी शर्मा ने कोतवाली पुलिस की इस सफलता को उनकी मेहनत और सतर्कता का नतीजा बताया और टीम को शाबाशी दी। साथ ही यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।
*ब्यूरो चीफ असगर अली लखीमपुर-खीरी*
और नया पुराने