ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

बहराइच- मटेरा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर एक की मौत,bahraich

ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी
बहराइच- मटेरा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा ,,,,,, ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर ,,,,,, ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सलमान पुत्र नूर अली निवासी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच अपने पत्नी जोहरा उम्र लगभग 22 वर्ष तथा अपनी सास उम्र 50 वर्ष को लेकर मटेरा बाजार आ रहा था की पीछे से ट्रक संख्या 21 डीटी 6107 द्वारा मटेरा चौराहा आर्यावर्त बैंक के सामने टक्कर मार दी जिससे जोहर पत्नी सलमान उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई हादसा की सूचना पाते ही मटेरा थाना अध्यक्ष मदनलाल मैं फोर्स के घटनास्थल पहुंचे ट्रक मौके से फरार हो गया है तत्काल ट्रक का पीछा किया ट्रक को थाना दरगाह बहराइच क्षेत्र में ट्रक को अपने कब्जे में लिया
 घायल मोटरसाइकिल सवार कमरुद्दीन पत्नी निवासी लालपुर शिवपुरी को मटेरा थाने की पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा
 निवासी लालपुर शिवपुर दवा लेने के लिए जा रहे थे इस दौरान यह बड़ा हादसा हुआ ,,,,,,, ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार होने में हुआ नाकाम पुलिस ने बहराइच में ट्रक को पकड़ लिया ,,,,, मटेरा पुलिस ने जोहरा पत्नी सलमान निवासी लालपुर शिवपुरी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,,,,, थाना मटेरा इलाके के मटेरा चौराहे पर हुआ है बड़ा हादसा हादसा।

रिपोर्ट लड्डन खान
और नया पुराने