लखीमपुर-खीरी निघासन तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत एसडीएम राजीव निगम, खण्ड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह, तहसीलदार भीम चन्द ने घरौनियों का वितरण किया। तहसील सभागार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के उद्बोधन की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। ग्राम पंचायत नौरंगाबाद ,सिधौना,भैरमपुर,बंगला तकिया, बंगलहा कुटी के ग्राम वासियों को घरौनी वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तहसील सभागार में लगभग 100 लोगों को घरौनी दिया घरौनी पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।इस दौरान समस्त तहसील स्टाप मौजूद रहा।
*ब्यूरो चीफ असगर अली लखीमपुर-खीरी*