एक नफर वारंटी गिरफ्तार थाना मटेरा जनपद बहराइच
थाना मटेरा अध्यक्ष मदनलाल के गठित टीम द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2025 को संबंधित मुकदमा संख्या 142/ 11 / 23 व मुकदमा संख्या 35/11/ 23 धारा 128 CRPC थाना खैरी घाट बहराइच ग्राम न्यायालय महसी बहराइच से संबंधित वारंटी अनन्त राम पुत्र प्रहलाद उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम जोलाहन पूर्वा दाखिला झाला कला थाना मटेरा जनपद बहराइच को मटेरा थाना अध्यक्ष मदनलाल के गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम न्यायालय महसी बहराइच को रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष मटेरा मदनलाल उपनिरीक्षक जैनेंद्र कुमार कांस्टेबल रघुवर प्रसाद
रिपोर्ट लड्डन खान