जनपद अमेठी दूरबीन पद्धति से हर्निया का ओप्रेसन कर संजय गांधी अस्पताल का एक ओर अग्रिम कदम
जनपद अमेठी के मुंशीगंज स्थिति संजयगांधी हॉस्पिटल के CFO एस के जैन ने कहा अभी कई और विभागों को लाना है हम प्रयत्नशील है तथा कैंसर व ह्रदय रोग के सफल इलाज के पश्चात दूरबीन विधि से हर्निया एक और लाजवाब कदम है और
संजयगांधी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है
इस समय दुरबीन विधिः से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नियमित आपरेशन किया जा रहा है। वहीं कैंसर व ह्रदय रोग विभाग सफलतापूर्वक मरीजों का इलाज कर रहे है
शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा राहुल गुप्ता ने बताया कि संजयगांधी अस्पताल द्वारा अभी हाल में शल्य चिकित्सक के रुप में तैनाती की गई है उन्होंने बताया कि संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा हर्निया व अपेंडिक्स, पथरी एवं का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा सफलत पूर्वक किया जा रहा है।
एवं सभी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पूर्णतः फ्री इलाज किया जरा है
*हिमांशु मिश्रा न्यूज11टीवी ब्यूरो चीफ अमेठी*