वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 09 अदद मोटर साइकिल बरामद व 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30.11.2024
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन्न सिंह के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के निर्देशन में निरीक्षक अपराध रणजीत यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह मय पुलिस टीम को मिली सफलता 09 अदद मोटरसाइकिल बरामद व 03 अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तारी का स्थान व समय
स्थान - ICP रोड खुसली गाव मोड़ थाना रूपईडीहा समय- दिनांक 30.11.2024 समय 05:20 AMघटना का सक्षिप्त दिनांक 30.11.2024 रात्रि में निरीक्षक अपराध रणजीत यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के देखभाल क्षेत्र भ्रमण व रात्री गस्त तथा वांछित व वारन्टी की तलाश में ICP रोड खुशली गांव मोड मौजूद थे तो देखा तीन व्यक्ति अलग अलग मोटर साइकिलों से बाबागंज से ICP की तरफ नेपाल सीमा की ओर जाते हुए दिखायी दिये, पुलिस बल को संदेह होने पर टार्च की रोशनी देकर उन्हे रोकने का इशारा किया गया कि तभी अचानक पुलिस वालों को देखकर गांड़िया धीमा करते हुए पिछे मोड़कर भागना चाहे तभी पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1.तौफीक उर्फ संजय पुत्र सहजाद दुसरे व्यक्ति नें अपना नाम 2.रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम 3.निर्मल चौहान पुत्र जगदीश बताया । पकड़े जाने पर भागने का कारण पूछा गया तीनों व्यक्तियों ने बताया जिस मोटरसाइकिल को चलाकर हम लोग आ रहे है वह चोरी की है इसे नेपाल बेचने ले जा रहे थे पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे, समय करीब 05.20 बजे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि ग्राम पचपकड़ी में भिन्न कम्पनियों की 06 मोटरसाइकिल छिपाये है उसको भी बरामद करा देंगे हम पुलिस वाले ने अभियुक्तों की निशानदेही पर पहुंच कर 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया, अभियुक्तों से कुल 09 मोटरसाइकिल बरामद हुयी उल्लेखनीय है कि अभियुक्त तौफीक उर्फ संजय, रमजान उर्फ सरदार व निर्मल चौहान तीनो का एक गैंग है जो बहराइच, श्रावस्ती व आस पास के अन्य जिलों से वाहन चोरी करके व उसका नम्बर प्लेट बदल करके नेपाल बॉर्डर पर सटे गाँव पचपकड़ी के पास डम्प करते है और वही से नेपाल ले जाकर बेच देते है अभियुक्तों द्वारा थाना रानीपुर क्षेत्र से स्पलैडर प्लस UP40 Z0955 व थाना कोतवाली देहात से हिरो स्पैलेण्डर प्लस UP40 AK 7376 जो चोरी की गयी थी भी बरामद हुयी है जिसके सम्बन्ध में थाना रानीपुर में मु0अ0स0 299/24 धारा 303(2) बीएनएस व कोतवाली देहात में मु0अ0स0 600/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है । उपरोक्त अभियुक्तों को मु0अ0सं0 472/24 धारा 317(2), 317(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तगण का 01. तौफीक उर्फ संजय पुत्र सहजाद निवासी ग्राम अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज जनपद बहराइच उम्र करीब 30 बर्ष
02. रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन नि० ग्राम अलीनगर खुर्द थाना नवाबंगज जनपद बहराइच उम्र करीब 32 बर्ष
03. निर्मल चौहान पुत्र जगदीश चौहान नि० ग्राम चिरैधा दा० रायबोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 21 बर्ष
*न्यूज़ 11 टीवी से*
*संवाददाता जालमीन की रिपोर्ट*