SSB के महानिरीक्षक डॉ. अशोक राय, मेडिकल (डायरेक्टर) ने 42वीं वाहिनी में एक दिवसीय भ्रमण किया गया
दिनांक- 27.11.2024 को SSB के महानिरीक्षक डॉ. अशोक राय, मेडिकल (डायरेक्टर) द्वारा 42 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I का भ्रमण किया गया । वाहिनी मुख्यालय में आगमन पर सर्वप्रथम सम्मान गार्ड द्वारा महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । तत्पश्चात महानिरीक्षक द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारी गणों के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र, कार्यप्रणाली तथा कार्मिकों के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की साथ हीं बताया कि जहाँ तक हो सके दवाइयाँ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से लें इन केन्द्रों पर दवाओं की कीमतें बाजार से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य पर मिलती | उदहारण के लिए कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एक दवा जो बाजार में लगभग साढ़े छह हजार रूपये की है वहीं दवा जन औषधि केन्द्रों पर सिर्फ 800 रूपये में उपलब्ध है तथा जन औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता विश्व स्तरीय है । तत्पश्चात महानिरीक्षक मुख्यालय के प्रांगण का निरीक्षण किया एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए निरीक्षण करने के दौरान महोदय ने वाहिनी चिकित्सालय, जवान मैस, आदि का निरीक्षण किया । इसके उपरांत महानिरीक्षक ने एकीकृत जाँच चौकी रुपैडिहा का भ्रमण किया जहाँ पर SSB के कार्यकलापों को देखा व निरिक्षण किया साथ ही यात्रियों की सुरक्षा, सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए | इस कार्यक्रम में 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक-कमांडेंट दिलीप कुमार एवं उप कमांडेंट रमन लाल एवं 59 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट ओम प्रकाश व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे |
*न्यूज़ 11 टीवी से*
*संवाददाता जालमीन की रिपोर्ट*