ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

लखीमपुर-खीरी निघासन तहसील क्षेत्र के गांव बैलहा डीह के नन्द राम यादव उम्र लगभग पचास वर्ष खेत में लाही काटते समय तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार,Lakhimpur

लखीमपुर-खीरी निघासन तहसील क्षेत्र के गांव 
बैलहा डीह के नन्द राम यादव उम्र लगभग पचास वर्ष खेत में लाही काटते समय तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया हमले से
अधेड़ की मौत की खबर के बाद गांव में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश फैल गया मृतक के परिजनों ने शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं घटना स्थल पर समाजवादी 
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे
सपा नेता आरएस कुशवाहा सहित भाकियू के लोगों की
अफसरों से काफी देर बहस हुई।
भाकियू कार्यकर्ता जसपाल सिंह
पल्ला आदि परिवार को 30 लाख
रुपये मुआवजा, एक सदस्य को
सरकारी नौकरी, जंगलों की फेंसिंग
आदि आठ मांगें उठा रहे थे। उनसे
बात कर रहे एसडीएम राजीव
निगम, सीओ महक शर्मा, कोतवाल
महेश चंद्र और रेंजर गजेंद्र बहादुर
सिंह परिवार को हर संभव मदद देने
का आश्वासन दे रहे थे। इससे वे
संतुष्ट नहीं थे। भाकियू कार्यकर्ताओं
ने परिवार वालों से बात करके शव
को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने
दिया। उन्होंने निघासन चौराहे पर
इसे रखकर प्रदर्शन करने के लिए
शव उठाने की कोशिश की लेकिन
पुलिस और अफसरों ने उनको ऐसा
नहीं करने दिया। देर शाम तक सपा और  भाकियू के लोग मौके पर ही धरना दिए बैठे थे। इस दौरान एक बार तेंदुआ फिर खेत तक गया। इससे अफरा-तफरी मच गई  वह फिर खेत में घुस गया। पुलिस और फारेस्ट के अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद रात्रि  लगभग नौ बजे मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा इस दौरान एसडीएम निघासन सहित पांच थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रहीं।
*ब्यूरो चीफ असगर अली लखीमपुर-खीरी*
और नया पुराने