ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह रुपईडीहा नगर पंचायत राम जानकी नगर वार्ड नंबर 10 में संपन्न हुआbahraich

*तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह  रुपईडीहा नगर पंचायत राम जानकी  नगर वार्ड नंबर 10 में संपन्न हुआ*

 *रिपोर्ट जालमीन* 

रूपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 रूपईडीहा राहुल पार्टी पैलेस  में  एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील बंसल द्वारा किया गया एवं व्यवस्थापक वरिष्ठ समाज सेवी केदारनाथ बंसल एवम् रामचन्द्र अग्रवाल पूरनमल बंसल की  देखरेख में किया गया आपको बताते चलें इस कार्यक्रम को स्थानीय समाज सेवकों  द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्धन, गरीब  निर्बल, असहाय जोड़ों का विवाह  बड़े ही धूम धाम से संपन्न कराया गया  जिसमें तीन जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर   सात फेरे लेकर जीवन भर  साथ निभाने का वादा किया  सामाजिक महिलाओं द्वारा दुल्हनों को पारम्परिक लिबास, गहना पहनाकर श्रृंगार कराया गया ज्ञात हो कि तीनों दूल्हों की बारात बैंड बाजे के साथ  बड़े ही धूमधाम से बाराती नाचते गाते, खुशियां मनाते समय से पहुंचे। जयमाल होने के पश्चात विवाह मंडप में तीन अलग-अलग वेदियों पर  पंडितों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से लग्नानुसार विवाह संपन्न कराया गया। समारोह में पधारे महानुभावों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। नवविवाहित जोड़ों को शगुन स्वरूप डबल बेड, गद्दे, अलमारी, सिलाई मशीन और स्टील के बर्तन सहित घरेलू आवश्यक वस्तुएं दी गईं। साथ ही वर-वधु के विवाह कपड़े भी समाज सेवकों की ओर से दिए गए। समारोह में दोनों पक्षों के मेहमानों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई। व्यस्थापकों द्वारा  अगंतुको पत्रकारों, सभसदों व अन्य लोगों को को माला पहनाकर व अंग वस्त्र  देकर सम्मानित किया। चेयरमैन डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने उपरोक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने आगे कहा भारत सरकार द्वारा सामूहिक विवाह करने की योजना है उनका रजिस्ट्रेशन भी होता है उन्हें सरकार अपने पैसों से गरीब कन्याओं का विवाह करने की योजना बनाई है और यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए इस सफल  कार्यक्रम के आयोजकों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते कहा ऐसे पुण्य कार्य समाज द्वारा किए जाने पर हम आपकी सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे l कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आए हुए सभी लोगों ने इस पुण्य कार्य की कोटि कोटि प्रसंशा की  पूर्व में भी इन नव युवक समाज सेवियों द्वारा समाज हित के लिए कई कार्य किए जाते रहें हैं। इस शुभ अवसर पर अनिल अग्रवाल डब्बू , राजेंद्र सिंह राजू भैया, शैलेश जैसवाल, योगेंद्र शर्मा, संतोष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विजय जैसवाल, वासु अग्रवाल, वीरेंद्र शुक्ला, रुपईडीहा पत्रकार संघ टीम और सभासदों 
, सहित हजारों की संख्या में कस्बे के समाजसेवी, बुद्धजीवी,  वरिष्ठ सम्मानित नागरिक एवं महिलाएं  उपस्थित रहीं अंत में आए हुए सभी लोग भोजन ग्रहण  प्रसाद स्वरूप किया 

न्यूज़ 11 टीवी से संवाददाता जालमीन की रिपोर्ट
और नया पुराने