लखीमपुर-खीरी पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी, संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी व क्षेत्राधिकारी महक शर्मा निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में चलाये जा रहे अपराधिक कृत्यो के रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के तहत विगत कुछ माह से जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों से मोबाइल चोरी/लूट होने की कई सूचनाएँ जिला खीरी पुलिस को मिली, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष पढुआ निराला तिवारी के नेतृत्व मे चौकी इंचार्ज ढखेरवा मय टीम को उक्त आपराधिक कृत्यो की रोकथाम मे लगाया गया था, जिसके क्रम मे दिनांक 14/02/2025 को थानाध्यक्ष निराला तिवारी पढुआ के नेतृत्व मे चौकी इंचार्ज ढखेरवा मय पुलिस बल व सर्विलांस सेल की सहायता से 04 नफर अभियुक्तो जिसमे 02 बालिग व 02 नाबालिग है के कब्जे से 49 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग संगठित गिरोह बनाकर जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न क्षेत्रो मे लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में सजधज कर शाम करीब 03 बजे के बाद पहुंचते हैं तथा नाबालिग बच्चों को आगे कर देते है। अच्छा आदमी ढूँढकर जिसके पास कीमती मोबाइल हो उसका पीछा करते है व धीरे से उसकी जेब से या हाथ से मोबाइल चोरी कर लेते या छीन लेते है। जब मोबाइल 50 से ज्यादा हो जाते हैं उसे अपने राज्य झारखण्ड/पश्चिम बंगाल मे ले जाकर अच्छे दामों मे बेच देते है। यही हम लोगो का कारोबार है। उक्त कारोबार जनपद लखीमपुर मे हम सभी लोग करीब पिछले 08 माह से संगठित गिरोह बनाकर चोरी/लूट करते आ रहे है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2025 धारा 317 (2)/317 (4)/111 BNS बनाम 1. गौतम महतो पुत्र कुलेश महतो नि० ग्राम बाबूपुर थाना तीनपहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बिहारी मण्डल नि० पंचायतभवन थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड व 02 नफर बाल अपचारी 3. शिवसागर पुत्र अमृत महतो नि० ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड हुलिया 4. जय कुमार पुत्र बिरू महतो नि० ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड पंजीकृत कर नियमानुसार मा० न्यायालय लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ०नि०संदीप यादव थाना पढुआ जनपद खीरी
2. हे0 का0 जयचन्द थाना पढुआ जपनद खीरी
3.हे0का0 अनिल कुमार थाना पढुआ जपनद खीरी
4. का0 प्रेमकिशोर थाना पढुआ जपनद खीरी
5. का0 कृष्ण कुमार थाना पढुआ जपनद खीरी
*ब्यूरो चीफ असगर अली लखीमपुर-खीरी*