*लगातार क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर रहें हंस फाउंडेशन के कर्मचारी*
*हंस फाउंडेशन टीम नवाबगंज के द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर गांव की जनता को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।।*
आज ग्राम पंचायत विशुनापुर में लोगों को इकट्ठा करके कैंसर जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया तथा उससे बचने के उपाय भी बताए गए लोगों को तथा बच्चों को यह शपथ भी दिलवाया गया कि वह कभी तंबाकू गुटखा बीड़ी का सेवन नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे ।।
पायलट मुरारी लाल मौर्य के द्वारा गांव के लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।।
डॉ अमृत ए. एन. एम. पूजा वर्मा. फार्मेसिस्ट. महिमा. एल. टी. निखिल पाठक. नवाबगंज टीम के सभी लोग रहे मौजूद।
संवाददाता ::शुभम कुमार त्रिपाठी