तीन दिवसीय मेंले का आयोजन हुआ सम्पन्न हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत निधिनगर संकल्पा में पिछले कई सालों से लगातार हो रहें धनुष यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया था
जो कि हर बार की तरह इस बार भी बृन्दावन धाम से आये हुए कलाकारों द्वारा मनमोहक झाँकी और रामलीला का आयोजन किया गया है जिसमें लक्ष्मण परशुराम संवाद, केवट संवाद, राम - रावण संवाद, सीता स्वंम्वर धनुष यज्ञ, रामकलेवा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निधिनगर, मोहनापुर, संकल्पा, सहजना, रामपुर हुसैनबक्श, खैरहनिया, बन्जरिया, आदि गाँव के श्रद्धालुओं का लगा रहा ताता।
मेला कमेटी के अध्यक्ष बलराज वर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत निधिनगर संकल्पा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका आनन्द बाल गोपाल सहित माता बहनें को झांकी के माध्यम से भक्तो और समाजिक कार्यक्रम का आनन्द ले रहे हैं।
कुट्टी के महंन्त, बाबा सुक्खा दास ने बताया कि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम कई वर्षों से तीन दिन का झांकी का आयोजन जा रहा जो आज सकुशल सम्पन्न हो रहां है तत्पश्चात साधू जनो को भोजन करवा कर वस्त्र दान, दछिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त कर विशाल भण्डारें का आयोजन किया जाएगा
*संवाददाता ::शुभम कुमार त्रिपाठी*