ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

दरगाह हज़रत सय्यद मख़दूम अलाउद्दीन चिश्ती जाजनेरी रहमतुल्लाह अलैह - खानकाहे नियाज़िया संडीला में जश्ने मौलूदे काबा विलादत फ़ातहे ख़ैबर हज़रत मौला अली अलैहिस्सलाम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, sandila Hardoi

दरगाह हज़रत सय्यद मख़दूम अलाउद्दीन चिश्ती जाजनेरी रहमतुल्लाह अलैह - खानकाहे नियाज़िया संडीला में जश्ने मौलूदे काबा विलादत फ़ातहे ख़ैबर हज़रत मौला अली अलैहिस्सलाम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया 
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई अंतर्गत संडीला में मंगलवार को दरगाह हज़रत सय्यद मख़दूम अलाउद्दीन चिश्ती जाजनेरी रहमतुल्लाह अलैह - खानकाहे नियाज़िया में सज्जादा नशीन हज़रत क़िब्ला शाह सैयद नूर मियां चिश्ती क़ादरी नियाज़ी व उनके तीनों साहबजादे हज़रत सैयद वसी अली शाह नियाज़ी,सैयद मख़दूम अली शाह नियाज़ी व हज़रत सैयद शम्सुल हक़ नियाज़ी के द्वारा जश्ने मौलूदे काबा विलादत फ़ातहे ख़ैबर हज़रत मौला अली अलैहिस्सलाम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर होने वाली दीगर रस्मों को अदा की गई इस मौके पर दूर दराज़ से आए आपके मुरीद व दरगाह के चाहने वालों की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली आपको बताते चलें कि इस मौके पर जनाब मंसूर अली नियाज़ी साहब, जनाब हाजी मज़हर अली खां साहब,जनाब  मोहम्मद जावेद खां साहब, हाफ़िज़ शरीफ़ साहब ख़ास भी मौजूद रहे साहिबे सज्जादा नशीन हज़रत किबला शाह सय्यद नूर मियां नियाजी़ चिश्ती कादरी द्वारा मुल्क में अमनो चैन व भाईचारा बना रहे व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की और तबर्रुक भी तकसीम किया


Editor news 11 TV Siraj Khan journalist
और नया पुराने