जनपद श्रावस्ती के जमुनहा विकास खंड के अंतर्गत हरबंशपुर चौराहे पर इण्डिया हॉस्पिटल व मन्नत हॉस्पिटल आयत डायग्नोस्टिक सेंटर सहित चोरी कुटिया तक बिना डिग्री के चल रहे अवैध क्लिनिक पर मेहरबान नजर आ रही है स्वास्थ्य विभाग कई मेडकलों पर प्रतिबंधित दावों की हो रही भरमार बिक्री और कई जगह बिना डिग्री के मरीज की इलाज करते नजर आरहे लोग हरबंस पुर चौराहे पर मरीज के साथ में किया जा रहा खिलवाड़ बिना डिग्री वाले डॉक्टर कैसे करते हैं मरीजों का इलाज
चंद्र पैसों की मुनाफे के लिए अवैध रूप से बिना डिग्री धारक लोग रोगियों के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की क्या मिली भगत है की जिनकी सरफरती पर अवैध क्लिनिक फल फूल रहे हैं।
रिपोर्ट लड्डन खान
न्यूज़ 11 टीवी पर
देखें