ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

जनपद अमेठी रिकूट प्रशिक्षण केन्द, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, त्रिशुंडी, अमेठी में 337 नवआरक्षियों का फाइनल रिहर्सल दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न@news11tvlivenewschennal

जनपद अमेठी रिकूट प्रशिक्षण केन्द, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, त्रिशुंडी, अमेठी में 337 नवआरक्षियों का फाइनल रिहर्सल दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न
*हिमांशु मिश्रा न्यूज11टीवी ब्यूरो चीफ अमेठी*

नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अमेठी के कुल 337 नवआपक्षियों का फाइनल रिहर्सल दीक्षान्त परेड समारोह आज दिनांक 14 नवम्बर 2024 को नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र त्रिसुंडी अमेठी में असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम रिहर्सल दीक्षान्त परेड समारोह के मुख्य अतिथि आनन्द सिंह कमाण्डेंट केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अमेठी ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर दीपक सिंह, उप कमाण्डेंट एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षकाजीडी विवेक पटेल इस अवसर पर  पुष्कर सिंह बड़वाल उप कमाण्डेंट, एवं अन्य अधिकारीगण आर टी सी. केरिपुबल अमेठी, प्रशासनिक अधिकारीगण, इस क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, मीडिया व जवान भी उपस्थित थे।

14वें (ए) बैच के नवआरक्षियों का बुनियादी प्रशिक्षण दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 से आरम्भ हुआ था। 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ सहनशक्ति प्रशिक्षण, युद्ध अवरोध एवं प्रहार, निहत्थी लड़ाई, हथियार के साथ एवं खाली हाथ की कवायद विभिन्न हथियारी, गोला-बारूद एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन्हें चार सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सर्वाइवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है। इन नवआरक्षियों में कठोर प्रतिस्पर्धी स्वभाव का विकास करने के लिए प्रशिक्षण के अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके आधार विभिन्न प्रतिस्पधर्धाओं में निम्नलिखित नवारक्षियों ने पुरस्कार हासिल किए है:-

01. ऑल राउण्ड बेस्ट आरक्षी प्रशांत त्रिवेदी

02. बेस्ट आउटडोर आरक्षी धरभार गजेन्द्र सिंह

03. बेस्ट इन इनडोर आरक्षी रौशन कुमार ठाकुर

04. बेस्ट इन वैपन हैड्रलिंग आरक्षी बी शैलेश कुमार

05. बेस्ट इस हिस-आरक्षी जी० रवि पालु

06. बेस्ट इन-फिजिकल आरक्षी शित ऑरोन

07. बेस्ट फायरर आरक्षी पटेल अविराज भारतमाई

08. बेस्ट इन बीओएसी आरक्षी मुकेश कुमार सिंह

09 बेस्ट सपोर्ट पर्सन आरक्षी दिपुरु प्रशांत

उत्कृष्ट प्रशिक्षक (बेस्ट ट्रेनर)-

01. उप निरीक्षक बी० परसराम गंगा राम

02. उप निरीक्षक राजेश सदाशिव पाटिल

इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे भीड़ एवं दंगा नियंत्रण प्रणाली, जनता के साथ पुलिस के मधुर सम्बन्ध, मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि ये जनता के सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सके। इन्हें क्विज, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, जैसे पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं के द्वारा व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास का अवसर दिया गया है।

ये नवआरक्षी सैनिक बनकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए पूर्णतः तैयार हो चुके है। परेड में इन जोशीले नवआरक्षियों ने सजीव सास्कृतिक कार्यक्रम एवं रणकौशल का प्रर्दशन किया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया।

14वें (ए) बैच के नवआरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को
समय 08:30 बजे से प्रारंभ होगा। जिसके मुख्य अतिथि  रास बिहारी सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक
और नया पुराने