ऐसी ही ख़बरों को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और घंटी के बटन को दबाना न भूलें आवश्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में को ब्यूरो चीफ ,क्राइम संवाददाता, तहसील संवाददाता,ब्लॉक संवाददाताओं की,इच्छुक युवक/युवती संपर्क करें I अनुभवी ब्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी I जुड़ने के लिए संपर्क करें:- MO:-9792427871

हर घर तिरंगा" रैली का किया गया भव्य आयोजन एलबीएस डिग्री कॉलेज में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम की रैली को डीएम व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, Gonda

*"हर घर तिरंगा" रैली का किया गया भव्य आयोजन एलबीएस डिग्री कॉलेज में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम की रैली को डीएम व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*गोंडा, 12 अगस्त 2025*।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी के कैडेट्स, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी), तथा स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ नगर भ्रमण किया, जिससे आमजन में देशप्रेम की भावना जागृत हुई।

रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को यह प्रेरणा देना था कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और देशभक्ति के इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल हमारे देश के गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हम सभी को हमारी एकता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीयता का स्मरण भी कराता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में पूर्ण उत्साह से भाग लें और समाज को भी प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने भी उपस्थित छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रति निष्ठा और सम्मान को व्यक्त करने का यह एक बेहतरीन अवसर है, जिसे हमें पूरी भावना और गरिमा के साथ मनाना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडेय ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करते हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। रैली ने शहर में देशभक्ति का माहौल उत्पन्न कर दिया और "हर घर तिरंगा" अभियान को एक नई ऊर्जा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीओ पीआरडी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अलीशा की रिपोर्ट गोंडा से
और नया पुराने