बहराइच मे यातायात के अतिक्रमण के कारण पुलिस की अनूठी पहल से मिलेगी राहत थानाक्षेत्र के अंतर्गत ई रिक्शा पर अंकित किया जा रहा नम्बर
अब ई रिक्शा के ऊपर सत्यापित अंकित रहेगा थानाक्षेत्र का नाम व नम्बर
ई रिक्शा अब चल सकेंगे अपने अपने ही थानाक्षेत्र के अंतर्गत
हाई वे पर नही चल पायेंगे अब
बढते हुए यातायात के बीच ई रिक्शा के कारण शहर मे आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना कर पड रहा था
जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाह के नेतृत्व मे उन ई रिक्शे का सत्यापन कराया जा रहा है और जिन्हे 15 दिनो का समय देते हुए ई रिक्शा मालिको को निर्देशित किया गया कि वही रिक्शा शहर मे चल पायेगा जो यातायात नियमो के तहत शर्ते पूरी कर रहे हो
इस अनूठी पहल से यातायात मे सुधार होगा और सीमित रिक्शा चलने से आमजनमानस को काफी राहत मिल सकेगी वही रिक्शा चालको की आमदनी पर भी अच्छा ईजाफा भी हो पायेगा
*रिपोर्ट अंकित मेहरोत्रा बहराइच*