*ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं पिपरिया चौराहा डॉक्टर का नाम सूरज सिंह डाक्टर बंगाली सूत्रों के माने तो अवैध रूप से चल रहा है अवैध तरीके की दवाई नशीला पदार्थ कोडी स्टार सिरप स्पास्मो टैबलेट अल्फाज वॉल्यूम इस प्रकार की दवा है* *हमारे डॉक्टर साहब बेच रहे हैं जो की साफ वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है क्लीनिक द्वारा अवैध प्रकार से मरीजों का इलाज करते हैं*
*क्लीनिक में सभी मानक विपरीत कार्य किया जा रहे हैं*
*किसी प्रकार की कोई मानक पूर्ण नहीं है ना ही उल्टीनेटर है ना ही कोई बेड की व्यवस्था है और ना ही मरीजों के लिए कोई बेहतर सुविधा है*
*रास्ते चलने वाली बेंच के ऊपर मरीज को लेताल कर iv बोतल लगा देते हैं*
*ना बच्चे वजन करने वाली कोई मशीन है और ना ही कोई ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है*
*और मरीजों से मोटी रकम वसूल करते हैं जर्नीक दावों का इस्तेमाल कर दोगुना रकम वसूल की जाती है*
*जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे फर्जी तरीके के चल रहे क्लीनिक के ऊपर कब होगी कार्रवाई*
*सिक्कों की चंद खनक से ऐसे भ्रष्ट डॉक्टरों की आंखें बंद है सिर्फ अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं गरीब जनता कहां जाए*
*कई बार ऐसा हुआ है झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से मरीज को झेलना पड़ा है जिसे कई लोगों के पैर और हाथ काटने पड़े हैं कब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मरीज को प्रताड़ित करते रहेंगे मासूम जनता का गला काटते रहेंगे*
*क्या जिला स्वास्थ्य अधिकारी एक नजर झोला छाप बंगाली* *डॉक्टर के ऊपर नकल कसेंगे की इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मोटी रकम वसूल* *करते रहेंगे और मीडिया करने की जानकारी भी लेने जाते हैं तो मीडिया कर्मियों को धमकी दी जाती है और कहा जाता है आरोप लगाए जाते हैं* *कि की आवाज नहीं उठाए तो कैसे इंसाफ मिलेगा*
*ऐसे डॉक्टरों के ऊपर क्या* *कार्यवाही होती है खबर प्रकाशित होने के बाद में हालात्कारी मामले को संज्ञान में लेते हैं कि हर खबर की तरह यह भी खबर दबा दी जाएगी जब से आपसे बात हुई तो उन्होंने बोला है कि दिखाते हैं अब देखो क्या होता है आगे*
*खबर प्रकाशित होने के बाद क्या होती है करवाई*
*रिपोर्ट अंकित मेहरोत्रा बहराइच*