अज्ञात महिला की नृशंष हत्या की घटना का 72 घण्टे में सफल अनावरण, घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
थानाः- कोतवाली नानपारा
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0नानपारा पुलिस को मिली सफलता, मु.अ.सं. 95/2025 धारा 103(1), 238(a) बी.एन.एस. का सफल अनावरण किया गया।
घटना के अनावरण का विवरण
स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम व गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, बीटीएस, सीडीआर अवलोकन आदि के माध्यम से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 09.03.2025 को स्वाट व पुलिस टीम संयुक्त रूप से वांछित अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आशिफ रजा उर्फ फैजान आज नेपाल भागने की फिराक में है, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीमें सक्रिय हुईं तथा उक्त व्यक्ति को मथुरा पुल के पास से पकड लिया, पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आसिफ रजा उर्फ फैजान उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम हसनपुर थाना हरदत्तनगर गिरण्ट, जनपद श्रावस्ती बताया । अभियुक्त आशिफ रजा से गहराई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतका के पिता का मकान कस्बा नवाबगंज में है जहाँ मृतका अधिकतर समय अपने पिता के घर पर ही रहती थी । पड़ोस में ही मेरी मोटरसाइकिल बनाने की दुकान है । करीब दो माह से हम दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था । वह शादीशुदा होते हुए भी मुझपर शादी बनाने का दबाव बना रही थी, मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था, जिससे छुटकारा पाने के लिए योजना बनायी, उसी योजना के तहत दिनांक 06.03.2025 को करीब 19.00 बजे मैने मौका पाकर उसको विश्वास में लेकर सरयू नहर के किनारे जंगल में मोटरसाइकिल से बिठाकर ले गया और छुपाकर लाये चैन स्पाकिट व शाकर से बने बोगदा से उसकी गर्दन पर कई वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया और उसके सर को उसी के शॉल व दुपट्टे में लपेटकर व बोगदे को घटना स्थल से करीब 02 कि.मी. दूर सरयू नहर के किनारे एक झाड़ में छिपा दिया था अभियुक्त की निशांदेही पर संयुक्त टीम द्वारा मृतका के कटे सिर व आलाकत्ल को बरामद किया गया व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े को अभियुक्त की दुकान कस्बा नवाबगंज, थाना नवाबगंज से बरामद किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह 2.निरीक्षक अपराध अवधेश यादव
3. म0उ0नि0 काजल वर्मा
4.उ0नि0 राम गोविन्द वर्मा
5.उ0नि0 पूर्णेश नरायन पाण्डेय
6.हे0का0 अर्जुन मद्धेशिया
7.का0 अनुराग सिंह
8. का0 अमित सिंह
9. का0 शुभम यादव
10. का0 विनय चौधरी
*न्यूज़ 11 टीवी से संवाददाता जालमीन की रिपोर्ट*