महाकुंभ भगदड़: एम्बुलेंस से ढोए जा रहे शव, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने सीएम योगी से लिया अपडेट
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर स्नान के लिए उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई। इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।
घटना के बाद अफरा-तफरी, घायलों का अस्पताल में इलाज
मंगलवार देर रात हुए इस हादसे के बाद संगम नोज पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। दर्जनों एंबुलेंस लगातार शवों को शहर की ओर ले जाती नजर आईं।
अखाड़ों ने स्थगित किया अमृत स्नान
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों के प्रमुखों से बात की। इसके बाद अखाड़ा परिषद ने आज होने वाले अमृत स्नान को टालने का फैसला लिया। सुबह 5 बजे श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संतों को स्नान करना था, लेकिन अब वे इसमें भाग नहीं लेंगे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, “हम इस घटना से बेहद दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अखाड़े आज स्नान नहीं करेंगे। हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे वसंत पंचमी के दिन स्नान के लिए आएं।”
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने योगी से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से फोन पर चर्चा की और हालात का जायजा लिया। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।
स्थिति अब नियंत्रण में, प्रशासन की अपील
मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।