... रास्ते भर बिखरे शव के चीथड़े... गाड़ी में बैठे तहसीलदार पर DM ने लिया एक्शन
Bahraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच में भयानक सड़क हादसा सामने आया है. ननपर्टा तसहीलदार की गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. उसके बाद युवक को 35 किलोमीटर तक घसीटते हुए नानपार तहसील ले गए.
बहराइच में नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया
एक्सीडेंट के बाद तहसीलदार की गाड़ी ने युवक के शव को 35 किमी तक घसीटा
इस मामले में डीएम बहराइच ने एक्शन लेते हुए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया
बहराइच. बहराइच के नानपार तहसीलदार की गाड़ी से दुर्घटना के मामले में डीएम मोनिका रानी ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित करने की संस्तुति और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार रात बहराइच में पीसीएस परीक्षा केंद्रों की जांच कर वापस लौट रहे नायब तहसीलदार की गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद युवक का शव 35 किलोमीटर तक घिसटता रहा.
जानकारी में मुताबिक बहराइच नानपारा लौटते वक्त गुरुवार देर रात रामगांव थाना क्षेत्र में तहसीलदार की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद बा