जनपद अमेठी जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ग्राम सभा बनबीरपुर निवासी राजनाथ वर्मा ने खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर से मांगी जन सूचना
ग्राम सभा बनबीरपुर में जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ग्राम सभा निवासी राजनाथ वर्मा ने खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर से जन सूचना मांगी है।राजनाथ वर्मा ने अपनी जन सूचना में प्रधान के शपथ पत्र 2021 के बाद राज्य वित्त और 15वां वित द्वारा अभी तक कराए गए सभी कार्यों की प्रमाणित फोटो प्रति सूचना प्राप्त होने तक,राज्य वित्त एवं 15वां वित द्वारा कराए गए कार्यों की लागत एवं कार्य स्थल की छाया प्रति, मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की लागत एवं स्थल की प्रमाणित छाया प्रति सूचना प्राप्त होने तक,मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्राम सभा बनबीरपुर के सी.एम. आवास दैवीय आपदा,विकलांग,विधवा आवास किन-किन लाभार्थियों को प्रदान किया गया सन 2021 से जन सूचना प्राप्त होने तक की प्रमाणित प्रति, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सन 2021 से जन सूचना प्रदान करने के दिन तक कराए गए कार्यों की प्रमाणित कापी।ग्राम सभा बनबीरपुर में सन 2021 से सूचना दिलाए जाने तक इंडिया मार्का नल के कितने रिबोर ,किसके नाम कितना खर्च और मरम्मत की प्रमाणित छाया प्रति मांगी है वहीं पर राजनाथ वर्मा ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सूचना की प्रमाणित काफी प्रदान करने हेतु फोटोकॉपी का जो भी शुल्क देय होगा वह देने के लिए तैयार हैं।उन्होंने खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीय से मांग की है कि हमें हमारे ग्राम सभा में हो रहे विकास कार्यों की सूचना दी जाए ग्राम विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीय ने बताया कि राजनाथ वर्मा द्वारा बनबीरपुर की विकास कार्यों की जन सूचना मांगी गई है और इन्हें समय पर देने की पूरी कोशिश की जाएगी।
*हिमांशु मिश्रा न्यूज11टीवी ब्यूरो चीफ अमेठी*